नेपाल में धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी
काठमांडू। नेपाल में कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई है। पूरे नेपाल में कृष्ण जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के सत्कर्मों का उल्लेख करते हुए भव्य तरीके से मनाई गई।
भगवान कृष्ण के मंदिर के बाहर इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। राजधानी काठमांडू में सुबह से ही ललितपुर के मंगल बाजार के कृष्ण मंदिर में लोगों की लंबी कतारें देखी गईं।
विभिन्न धार्मिक संगठनों और संस्थानों ने भगवान कृष्ण की मूर्तियों के साथ रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर जन्माष्टमी मनाई गई।