रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Journalist
Written By
Last Updated :ब्रसेल्स , शनिवार, 31 दिसंबर 2016 (12:13 IST)

2016 में 93 पत्रकारों की हत्या, 29 अन्य की दुर्घटनाओं में मौत

2016 में 93 पत्रकारों की हत्या, 29 अन्य की दुर्घटनाओं में मौत - Journalist
ब्रसेल्स। पत्रकारों के अंतरराष्ट्रीय महासंघ (आईएफजे) ने कहा है कि 2016 में बमों और लक्षित हमलों में 93 पत्रकारों और मीडियाकर्मियों की जान चली गई जबकि 29 अन्य की मौत 2 विमान हादसों में हुई।

 
आईएफजे ने शुक्रवार को जारी अपने वार्षिक रिपोर्ट में बताया कि 2015 की अपेक्षा इसमें कुछ कमी आई है। 2015 में 112 पत्रकार मारे गए थे। इराक में सबसे अधिक मीडियाकर्मियों की मौत हुई और यह आंकड़ा 15 है। इसके बाद अफगानिस्तान में 13 और मैक्सिको में 11 पत्रकारों की मौत हुई है।
 
पत्रकारों के खिलाफ घातक हिंसा में मामूली कमी के बावजूद आईएफजे के अध्यक्ष फिलीप लेरूथ ने कहा कि आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान मीडिया को सुरक्षा संकटों के समाप्त होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
 
कोलंबिया में एक विमान हादसे में 20 ब्राजीलियाई पत्रकारों की मौत हो गई थी वहीं सीरिया जा रहे एक विमान हादसे में 9 रूसी पत्रकार मारे गए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'भीम' एप्लीकेशन अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि : अमित शाह