शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bhim application
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 31 दिसंबर 2016 (12:14 IST)

'भीम' एप्लीकेशन अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि : अमित शाह

'भीम' एप्लीकेशन अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि : अमित शाह - Bhim application
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इसे दलित विचारक भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुक्रवार को शुरू किया गया स्वदेशी डिजिटल भुगतान एप्लीकेशन 'भीम' से किसान, छोटे व्यापारी और गरीब सशक्त होंगे।

 
उन्होंने कहा कि एप्लीकेशन से लोगों को आर्थिक मजबूती मिलेगी और 2017 में यह देश को एक उपहार होगा जिससे लोग बिना इंटरनेट के भी भुगतान करने में सक्षम होंगे।
 
अमित शाह ने एक बयान में कहा कि इस एप्लीकेशन से छोटे व्यापारी, किसान, गरीब और आदिवासी सशक्त होंगे। आगामी वर्ष 2017 में यह देश को एक तोहफा है। यह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को एक सच्ची श्रद्धांजलि है जिन्होंने अपना जीवन दलित और दबे-कुचले लोगों को आगे बढ़ाने के लिए अर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि इस तकनीक से बिना इंटरनेट के भी भुगतान किया जा सकेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ताइवान के खिलाफ कड़े कदम उठा सकता है चीन