रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel attacks in Gaja
Written By
Last Modified: यरुशलम , मंगलवार, 12 दिसंबर 2017 (10:21 IST)

इसराइली सेना का गाजा पर बड़ा हमला

इसराइली सेना का गाजा पर बड़ा हमला - Israel attacks in Gaja
यरुशलम। इसराइल की सेना ने कहा है कि उसने फिलिस्तीन द्वारा दक्षिणी इसराइल पर रॉकेट दागे जाने के बाद हमास के शासन वाले गाजा पट्टी पर टैंक और विमान से हमला किया।
 
सेना ने सोमवार को कहा था कि गाजा पट्टी से दो रॉकेट दागे गए लेकिन इसराइल की आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली ने दूसरे रॉकेट को हवा में ही नष्ट कर दिया।
 
पहला रॉकेट दागने के बाद इसराइली सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि इस हमले की प्रतिक्रिया में, 'दक्षिणी गाजा पट्टी में स्थित हमास सैन्य चौकी को एक टैंक और इसराइल की वायु सेना ने निशाना बनाया।'
 
हालांकि इसराइल ने यह नहीं बताया कि रॉकेट के हमले में जान-माल का कोई नुकसान हुआ या नहीं। वहीं गाजा में भी इसराइल के हमले से कोई हताहत हुआ या नहीं, इसकी कोई जानकारी या आधिकारिक बयान नहीं है।
 
इसराइल की सेना के प्रवक्ता जोनाथन कोनरिकस ने बताया कि फिलिस्तीन द्वारा दागे गए दूसरे रॉकेट को रोकने के बाद इसराइल के टैंक ने गाजा स्थित 'हमास सैन्य चौकी' पर हमला किया। गाजा के लोगों ने बताया कि फिलिस्तीन एन्क्लेव के उत्तरी हिस्से में हमला हुआ। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सी-प्लेन से मोदी का प्रचार, सरकार का यह प्लान