शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. IS
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , शनिवार, 27 मई 2017 (14:31 IST)

आईएस के तीन बड़े आतंकवादी मारे गए : पेंटागन

आईएस के तीन बड़े आतंकवादी मारे गए : पेंटागन - IS
वॉशिंगटन। अमेरिका के रक्षा विभाग का मुख्यालय पेंटागन के बताया कि इराक और सीरिया में गठबंधन सेना के अभियान में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के 3 बड़े आतंकवादी मारे गए हैं। 
 
पेंटागन ने शुक्रवार को बताया कि गठबंधन सेना की पिछले 2 माह की कार्रवाई में आईएस के मुस्तफा गुनेस, अनु आसिम अल-जाजेरी और अबु खत्ताब अल-रवी की मौत हुई है।
 
उन्होंने बताया कि मूल रूप से तुर्की का रहने वाला मुस्तफा सीरिया के मायदिन में 27 अप्रैल को मारा गया। अल्जीरियाई मूल का अल-जाजेरी भी मायदिन में ही 11 मई को मारा गया जबकि आईएस का वरिष्ठ नेता अल-रावी इराक के अल-कैम में मारा गया। 18 मई करे मारे गए अल-रावी की राष्टीयतता का पता नहीं सका है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का 3,557 करोड़ बकाया