• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iraqi Army captures Ramadi
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 दिसंबर 2015 (09:50 IST)

इराकी सेना का रमादी पर कब्जा

इराकी सेना का रमादी पर कब्जा - Iraqi Army captures Ramadi
बगदाद। इराक की सेना ने दावा किया कि उसने रमादी को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे से छुड़ा लिया है।
              
सेना के प्रवक्ता सबाह अल नूमानी ने कहा कि रमादी की प्रशासनिक इमारत पूरी उनके नियंत्रण में है इसका मतलब आईएस को यहां से हरा दिया गया है। इसके बाद शहर के छिटपुट इलाकों में रह रहे आईएस के आतंकवादियों को निकाला जाएगा। इराकी सेना इस शहर की पिछले कई सप्ताह से घेराबंदी कर रखी थी लेकिन पिछले सप्ताह अभियान शुरू किया और रविवार को यहां के केंद्रीय प्रशासनिक परिसर पर कब्जा कर लिया गया। 
     
अंबर प्रांत की राजधानी रमादी पर सेना की ओर से कब्जा करने के बाद यहां के सराकारी टेलीविजन पर शिया बहुल शहरों में खुशियां मनाते हुए दिखाया गया है।अधिकारियों ने रमादी पर कब्जे को लेकर हुए संघर्ष में तत्काल हताहतों के बारे में जानकारी नहीं दी है। हालांकि सरकार का कहना है कि सैन्य अभियान चलाने से पहले ज्यादातर नागरिकों को यहां से निकाल लिया गया था।
              
अंबर के काउंसिल सदस्य फलिह अल इसावी ने सरकार से रमादी में तत्काल सेवाएं  बहाल करने तथा विस्थापित लोगों को वापस लाने के लिए शहर का पुनर्निर्माण करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाओं के अभाव में लोगों को यहां वापस लाने के तैयार करना आसान नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि राजधानी बगदाद के पश्चिम सुन्नी बहुल रमादी को आईएस ने इसी साल मई में अपने कब्जे में ले लिया था।(वार्ता)