• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. iran drone attack on israel
Last Modified: रविवार, 14 अप्रैल 2024 (08:20 IST)

ईरान का इजराइल पर ड्रोन अटैक, दुनिया में शुरू हुई एक ओर जंग

iran israel tension
Iran attack on Israel : अमेरिका की चेतावनी को नजरअंदाज कर ईरान ने इजराइल पर ड्रोन अटैक कर दिया। अमेरिका और इजराइल के सैन्‍य अधिकारियों ने ड्रोन और मिसाइल को निष्क्रिय करने का दावा किया है। माना जा रहा है कि अब इसराइल भी ईरान पर पलटवार करने में देर नहीं करेगा। बहरहाल पश्चिम एशिया में शुरू हुई इस जंग ने पूरी दुनिया की धड़कनें बढ़ा दी हैं।
ईरान की समाचार एजेंसी आईआरएनए ने दावा किया कि बैलिस्टिक मिसाइलों से इजराइली ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस बीच अमेरिका और ब्रिटेन ने इजराइल का समर्थन करने का एलान किया है। संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत ने तत्काल सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक बुलाने की अपील की है।
 
इजराइली सेना हाई अलर्ट : इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि ईरान ने कुछ समय पहले अपने क्षेत्र के भीतर से इजराइल की ओर UAV लॉन्च किया है। इजराइली सेना हाई अलर्ट पर है और लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है।
 
गुटेरस ने की हमले की निंदा : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरस ने एक्स पर बयान जारी कर कहा कि मैं ईरान की तरफ से इजराइल पर बड़े पैमाने पर किए गए हमले के बाद पैदा हुई गंभीर हालात की कड़ी निंदा करता हूं। मैं दुश्मनी को तत्काल समाप्त करने का आह्वान करता हूं। उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया के साथ-साथ दुनिया एक और युद्ध बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं है।
 
अमेरिका ने भेजे 2 नौसैनिक विध्वंसक पोत : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल को समर्थन देने की बात कही है। अमेरिका ने इजराइल और अमेरिकी बलों की मदद के लिए अतिरिक्त सैन्य सामग्री भेजी है। इसके साथ ही 2 नौसैनिक विध्वंसक पोतों को भी भेजा गया है।
 
भारत ने जारी की एडवाइजरी : भारत, फ्रांस, रूस, अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों ने अपने नागिरकों से मिडिल ईस्ट के इन दोनों ही देशों की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि अगले नोटिस तक ईरान और इजराइल की यात्रा नहीं करें। इस बीच, यह भी खबर है कि एयर इंडिया ईरान के एयर स्पेस से गुजरना बंद कर दिया है। 
 
क्यों बने ऐसे हालात : उल्लेखनीय है कि इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास के कांसुलर एनेक्सी पर हमला कर दिया था। इस हमले में ईरान के 3 जनरलों समेत 7 अधिकारियों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद ईरान ने बदला लेने की कसम खाई थी। 
 
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खुमैनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में चेतावनी देते हुए कहा था कि इजरायल को सजा जरूर मिलनी चाहिए और उसे मिलेगी भी। खुमैनी ना कहा कि हमारे दूतावास पर हमला किया, इसका मतलब है कि उन्होंने हमारे इलाके पर हमला किया है। उनके एक सलाहकार ने कहा कि इजराइली दूतावास ज्यादा सुरक्षित नहीं हैं। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
ईरान का इजराइल पर ड्रोन हमला, किसने क्या कहा?