• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. International news, Motivesnl master Tony Robinson, motivation workshop, America
Written By

अमेरिका में जलते कोयलों पर चलने वालों ने जला लिए पांव

International news
- अनुपमा जैन
 
डलास, अमेरिका। 'डर को अपनी ताकत बनाओ' की एक मुहिम के तहत एक मोटीवेशनल गुरु के कहने पर लोग यहां जलते हुए कोयलों पर चले और तीस लोगों को पैर जल जाने पर इलाज कराना पड़ा, इनमें से पांच को तो अस्पताल में भरती कराना पड़ा।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मोटीवेशनल गुरु टॉनी रॉबिन्सन ने यहां एक कार्यशाला आयोजित की जिसका विषय था, 'अपने अंदर की ताकत पहचानो।' इसी कार्यक्रम के तहत इन लोगों को गर्म जलते हुए कोयलों के ऊपर चलना था। 
 
इस विशेष सत्र का नाम दिया गया, 'डर को अपनी ताकत बनाओ।' आयोजकों का कहना था कि जब आप इस सत्र में हिस्सा लेंगे तो आपको लगेगा कि जिसे आप अब तक नामुमकिन मानते थे वह काम आप करने लगेंगे तो निश्चय ही इससे आप अपने जीवन की अन्य अग्नियों पर भी आसानी से विजय पा लेंगे।
 
एक आयोजक ने कहा कि पिछले 35 वर्षों से हम यह कार्यक्रम कर रहे हैं, दरअसल कुछ लोगों को जलते हुए कोयलों पर चलने में तकलीफ जरूर होती है, लेकिन हम उनकी देखभाल के लिए समुचित इंतजाम भी रखते हैं। इस कार्यक्रम में लगभग 7000 लोग आग पर चले। (वीएनआई)
ये भी पढ़ें
22 ऐतिहासिक स्मारक राष्ट्रीय महत्व के स्थल घोषित