इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 7.2
मतारम। इंडोनेशिया के लोम्बोक द्वीप पर रविवार को दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पहले आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 थी और कुछ अंतराल के बाद 7.2 तीव्रता की भूकंप के झटके महसूस किए गए।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार पहले आए भूकंप का केंद्र लोम्बाको द्वीप के उत्तरपूर्वी हिस्से में माउंट रिंजानी की तराई में जमीन की सतह से करीब 7.9 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। कुछ अंतराल के बाद आए भूकंप का केंद्र देश के उत्तर-उत्तर पूर्व में 124 किलोमीटर दूर था।
फिलहाल सुनामी संबंधी कोई चेतावनी जारी नहीं की है। भूकंप में कुछ लोगों के मामूली रूप से घायल होने की सूचना है। इस माह शुरू में भी इसी द्वीप पर तेज भूकंप आया था जिसमें 430 से अधिक लोग मारे गए थे। (वार्ता)