• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran Khan, Pakistan, security
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 जुलाई 2018 (22:08 IST)

'सुरक्षा कवच' में पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान

'सुरक्षा कवच' में पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान - Imran Khan, Pakistan, security
इस्लामाबाद। क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए इमरान खान के पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनने की प्रबल संभावना के मद्देनजर उन्हें शासनाध्यक्ष को दी जाने वाली वीवीआईपी सुरक्षा मुहैया कराई गई है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्टों में दी गई है।
 
 
डॉन समाचार पत्र की एक रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 25 जुलाई के चुनावों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बाद पार्टी प्रमुख को वीवीआईपी प्रोटोकॉल दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फैसले के बाद खान और उनके आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उल्लेखनीय है कि 1 दिन पहले ही उन्होंने वीआईपी संस्कृति खत्म करने का वादा किया था।
 
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने खान के बनिगाला आवास का दौरा किया और उनके सुरक्षा अधिकारी से मुलाकात की। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने उनके आवास के साथ ही आस-पास के क्षेत्र का भी आकलन किया। पुलिस ने उन स्थानों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी है, जहां खान जाएंगे।
खान के आवास के बाहर एक एम्बुलेंस और दमकल गाड़ियां भी तैनात की गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि उनके आवास के आसपास पैदल गश्ती दल और मोटरसाइकल गश्ती दल भी तैनात किए गए हैं।

खान के आवास के पास की एक पहाड़ी पर भी सुरक्षा बढ़ाने का सुझाव दिया गया है, क्योंकि पहाड़ी से खान का घर दिखता है। उनकी सुरक्षा टीम के प्रभारी से कहा गया है कि वे उनकी आवाजाही के बारे में पहले से जानकारी दें ताकि उन स्थानों पर रास्ते में सुरक्षा व्यवस्था की जा सके। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राफेल मामला 1,30,000 करोड़ का घोटाला है : राहुल गांधी