गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran Khan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 जुलाई 2018 (19:41 IST)

पाकिस्तान में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं : यूरोपीय संघ

पाकिस्तान में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं : यूरोपीय संघ - Imran Khan
इस्लामाबाद। यूरोपीय संघ के निगरानी दल ने शुक्रवार को कहा कि इस हफ्ते हुए पाकिस्तान में नेशनल असेंबली के चुनाव अभियान में 'समानता की कमी' थी जिसका मतलब है कि यह सभी दलों के लिए समान अवसरों का चुनाव नहीं था।
 
 
यूरोपीय चुनाव पर्यवेक्षण मिशन के मुख्य पर्यवेक्षक माइकल गहलर ने संवाददाता सम्मेलन में मतदान के प्रारंभिक मूल्यांकन को लेकर कहा कि यद्यपि चुनाव में सभी को समान अवसर मिले, यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई कानूनी प्रावधान किए गए थे लेकिन हमने निष्कर्ष निकाला है कि इसमें सभी के लिए समानता और अवसरों की कमी थी।
 
गौरतलब है कि क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने मतगणना में बढ़त हासिल कर ली है। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने कहा है कि शक्तिशाली सेना के तत्वों ने उनके अभियान को दबा दिया और बुधवार के वोट के बाद गिनती प्रक्रिया के दौरान कठोरता अपनाकर उनका नुकसान किया।
 
यूरोपीय संघ के इस निष्कर्ष से पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के आम चुनावों में धांधली के आरोपों को बल मिला है। (वार्ता)