गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hurricanes in the US
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 अप्रैल 2019 (17:04 IST)

अमेरिका के मिसिसिपी और अलबामा में तूफान ने मचाई तबाही, चार लोगों की मौत

Hurricanes in the US। अमेरिका के मिसिसिपी और अलबामा में तूफान ने मचाई तबाही, चार लोगों की मौत - Hurricanes in the US
वॉशिंगटन। अमेरिका के दक्षिणी राज्यों मिसिसिपी और अलबामा में तेज तूफान के कारण 4 लोगों की मौत हो गई है।
 
मिसिसिपी के लिंकन काउंटी के अधिकारी क्ले मैक्मोरिस ने शनिवार को बताया कि एक पेड़ के उखड़कर गिरने से एक 63 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गयरा और उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसी राज्य में 2 अन्य लोगों की मौत वाहन चलाने के दौरान हो गई। अलबामा के पेल शहर में एक मोबाइल घर पर पेड़ गिर जाने से 42 वर्षीया महिला की मौत हो गई।
 
गुरुवार को काफी तेज आंधी-तूफान के कारण अलबामा, मिसिसिपी, लुईसियाना और टेक्सास समेत विभिन्न राज्य प्रभावित हुए। इसके कारण सबसे अधिक नुकसान मिसिसिपी को हुआ। करीब 1 लाख लोग बगैर बिजली के रहने का विवश हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
वैष्णोदेवी के श्रद्धालुओं का सफर बनेगा आरामदायक, लांच हुई नई सुविधा