गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. पत्नी का जन्मदिन छोड़कर 'हाउडी मोदी' में पहुंचे अमेरिकी सीनेटर, मोदी ने मांगी माफी
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 सितम्बर 2019 (12:01 IST)

पत्नी का जन्मदिन छोड़कर 'हाउडी मोदी' में पहुंचे अमेरिकी सीनेटर, मोदी ने मांगी माफी

Howdy Modi | पत्नी का जन्मदिन छोड़कर 'हाउडी मोदी' में पहुंचे अमेरिकी सीनेटर, मोदी ने मांगी माफी
ह्यूस्टन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के सीनेटर जॉन कॉर्निन की पत्नी से माफी मांगी है, क्योंकि उनके जन्मदिन पर कॉर्निन 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में मोदी कॉर्निन की पत्नी सैंडी से माफी मांगते और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं, वहीं उनके पति मोदी के साथ खड़े मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं।

मोदी ने कहा कि मैं आपसे माफी मांगना चाहूंगा क्योंकि आज आपका जन्मदिन हैं और आपके जीवनसाथी मेरे साथ हैं। स्वाभाविक रूप से आपको आज मुझसे जलन हो रही होगी।
उन्होंने कहा कि आपको शुभकामनाएं, मैं आपके सुखद जीवन और बेहद समृद्ध शांतिपूर्ण भविष्य की कामना करता हूं। शुभकामनाएं।

टेक्सास से सीनेटर जॉन कॉर्निन और सैंडी की शादी को 40 वर्ष हो चुके हैं और उनकी 2 बेटियां हैं। कॉर्निन 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शिरकत करने वाले प्रमुख रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक सांसदों में से एक थे।
ये भी पढ़ें
सेना प्रमुख का बड़ा बयान, पाकिस्तान ने बालाकोट में फिर सक्रिय किए आतंकी कैंप