अमेरिकी सांसद ने की भारतीय अमेरिकियों की तारीफ
ह्यूस्टन। अमेरिका के टैक्सास में हार्वे तूफान से मची तबाही के बाद राहत एवं पुनर्वास कार्यों में भारतीय-अमेरिकियों की भूमिका की अमेरिका के वरिष्ठ सांसद ने तारीफ की है।
रिपब्लिकन पार्टी से सांसद टेड पोये ने प्रतिनिधि सभा में एक भाषण में कहा कि हार्वे हीरोज की कहानियां लगातार लोगों को साथ ला रही हैं और हमें हमारे पड़ोसियों के प्रति कृतज्ञ बना रही हैं। ह्यूस्टन का उत्तरी भाग पोये के जिले का हिस्सा है। सांसद ने इस भीषण तूफान की तबाही के बाद अपने घर, दिल और बटुए तीनों से लोगों की मदद करने के लिए भारतीय-अमेरिकियों की प्रशंसा की है।
उन्होंने कहा कि ऐसी कई कहानियां हैं जिनमें लोग अपनी व्यक्तिगत नौकाओं से निकले और लोगों को बचाने के लिए समुद्र तक गए। उन्होंने अनजान लोगों की भी मदद की। पोये ने कहा कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय अभी तक 16 लाख डॉलर की मदद राशि जुटा चुका है। 700 भारतीय-अमेरिकियों ने 24,000 से ज्यादा मकान अपने शहर के लोगों को रहने के लिए दिए हैं। उन्होंने 28,000 से ज्यादा लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की है। (भाषा)