सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hafiz Saeed JuD to contest 2018 Pakistan general elections
Written By
Last Modified: लाहौर , रविवार, 3 दिसंबर 2017 (07:25 IST)

पाकिस्तान में चुनाव लड़ेगी आतंकी हाफिज सईद की पार्टी

पाकिस्तान में चुनाव लड़ेगी आतंकी हाफिज सईद की पार्टी - Hafiz Saeed JuD to contest 2018 Pakistan general elections
लाहौर। मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने कहा कि उसकी पार्टी जमात उद दावा साल 2018 में होने वाले आम चुनाव में मिल्ली मुस्लिम लीग के बैनर तले भाग लेगी।
 
सईद ने यहां चाउबुर्जी में जमात उद दावा के मुख्यालय में कहा कि मिल्ली मुस्लिम लीग अगले वर्ष आम चुनाव में उतरने की योजना बना रही है। मैं भी 2018 को उन कश्मीरियों के नाम करता हूं जो स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
 
इस साल जनवरी से नजरबंद रहे सईद को पाकिस्तान सरकार द्वारा किसी अन्य मामले में आगे और हिरासत में न रखने का फैसला करने के बाद 24 नवंबर को रिहा कर दिया गया।
 
सईद ने कहा कि मैं भारत को बताना चाहता हूं कि मैं कश्मीरियों को समर्थन देना जारी रखूंगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वहां क्या मुसीबतें हैं। भारत चाहता है कि हम कश्मीरियों के लिए आवाजें उठानी बंद कर दें। वह पाकिस्तान सरकार पर दबाव बना रहा है। मैं पाकिस्तान को बताना चहता हूं कि पर्दे के पीछे से जारी कूटनीति ने केवल कश्मीर के मुद्दे को नुकसान पहुंचाया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुषमा ने इस तरह की इतालवी नागरिक की मदद