शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. firing in School, 17 dies
Written By
Last Modified: पार्कलैंड अमेरिका , गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018 (07:49 IST)

अमेरिका में पूर्व छात्र ने स्कूल में की गोलीबारी, 17 की मौत

अमेरिका में पूर्व छात्र ने स्कूल में की गोलीबारी, 17 की मौत - firing in School, 17 dies
पार्कलैंड अमेरिका। अमेरिका में फ्लोरिडा के पार्कलैंड के उच्च विद्यालय में 19 वर्षीय बंदूकधारी ने अंधाधुध गोलीबारी की। गोलीबारी में 17 लोगों की मौत हो गई। गोलीबारी की यह घटना मियामी से लगभग 72 किलोमीटर उत्तर में पार्कलैंड के मार्जरी स्टोनमैन डगलस उच्च विद्यालय में घटी।
 
ब्रोवार्ड काउंटी शेरिफ स्कॉट इसराइल ने बताया कि बंदूकधारी की पहचान निकोलस क्रूज के रूप में की गई थी, जो इसी विद्यालय का पूर्व छात्र है। बताया जा रहा है कि अनिर्दिष्ट अनुशासनात्मक कारणों से उसे विद्यालय से निष्कासित कर दिया गया था। 
 
इसराइल ने कहा कि बंदूकधारी ने बिना किसी संघर्ष के पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने कहा कि यह आपत्तिजनक है। इसके लिए वास्तव में कोई शब्द नहीं हैं।
 
 ब्रोवार्ड काउंटी स्कूल अधीक्षक रॉबर्ट रुन्सी ने कहा, 'यह एक भयावह स्थिति है।' इस घटना में विद्यालय के अंदर 12 लोग मारे गए जबकि दो लोगों की मौत विद्यालय के बाहर हुई। वहीं एक व्यक्ति सड़क पर मारा गया तथा दो लोगों की अस्पताल में मृत्यु हुई। मृतकों में कई छात्र शामिल हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने दिया इस्तीफा