• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Encounter with militants in Afghanistan
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 अप्रैल 2019 (16:55 IST)

अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 10 आतंकवादी ढेर, 8 गिरफ्तार

Afghanistan
काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांतों में पिछले 24 घंटों के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 10 आतंकवादी मारे गए जबकि 8 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
सुरक्षा बलों ने यहां बयान जारी कर बताया कि खोस्त प्रांत के नादिर शाह कोट जिले में शनिवार सुबह राष्ट्रीय सेना विशेष अभियान कोर के अभियान में 2 हक्कानी आतंकवादी मारे गए जबकि 6 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आतंकवादियों को स्थानीय सैन्य शिविर ले जाया गया है।
 
तालिबान से जुड़ा हक्कानी नेटवर्क पूर्वी प्रांतों तथा राजधानी में सक्रिय है। इस आतंकवादी संगठन ने सुरक्षा बलों के खिलाफ कई सनसनीखेज हमलों को अंजाम दिया है।
 
बयान के मुताबिक विशेष सुरक्षा बलों ने गजनी प्रांत के नावा जिले में 2 तालिबान आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार देर शाम पड़ोस के नांगरहार प्रांत के शेर्जाद जिले में सुरक्षा बलों की ओर किए गए हवाई हमले में 8 तालिबान आतंकवादी मारे गए।
 
अफगान सुरक्षा बलों ने नाटो नीत गठबंधन सेना के सहयोग से आतंकवादियों के खिलाफ जमीनी और हवाई कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कार्रवाई के तहत सुरक्षा बलों ने यह कामयाबी हासिल की है। आतंकवादी संगठनों ने अभी तक सुरक्षा बलों की ओर से की गई कार्रवाई पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अमेरिका के मिसिसिपी और अलबामा में तूफान ने मचाई तबाही, चार लोगों की मौत