• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. donald trump
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 जनवरी 2018 (15:31 IST)

ट्रंप ने नए साल पर वीडियो जारी करके लोगों को शुभकामनाएं दी

ट्रंप ने नए साल पर वीडियो जारी करके लोगों को शुभकामनाएं दी - donald trump
वेस्ट पाल बीच। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पीठ थपथपाते हुए नए साल के मौके पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वह अपने एक साल के कार्यकाल में किए गए कामों की उपलब्धियां गिना रहे हैं।
 
यह वीडियो साढ़े तीन मिनट का है। इसमें ट्रंप सेना के जवानों, सीमा निगरानी एजेंट्स और दुनिया के अन्य नेताओं के साथ दिख रहे हैं।
 
इस वीडियो के साउंड ट्रैक में ट्रंप को यह घोषणा करते हुए देखा जा सकता है, “हमने आधुनिक युग को जन्म दिया और अमेरिकी लोगों के हाथों की क्षमताओं और शक्ति के साथ कल की दुनिया का भी निर्माण करेंगे।” इस वीडियो में ट्रंप ने अपनी सफलताओं में कर में कटौती की चर्चा की है। उन्होंने इस कर कटौती को देश की अब तक सबसे बड़ी कर कटौती बताया है।
 
राष्ट्रपति ने अमेरिकी लोगों को इस वीडियो के माध्यम से संदेश भी दिया है, “कितना शानदार साल रहा और हमने अभी ऐसा करना शुरू किया है। हम साथ में, अमेरिका को फिर से महान बना रहे हैं! नए साल की बधाई।” (भाषा)