शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 अगस्त 2017 (12:29 IST)

ट्रंप अमेरिकी योजना को लेकर राष्ट्र को करेंगे संबोधित

ट्रंप अमेरिकी योजना को लेकर राष्ट्र को करेंगे संबोधित - Donald Trump
वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अफगानिस्तान एवं दक्षिण एशिया के लिए अपनी योजनाओं के संबंध में अमेरिकी सैनिकों और देशवासियों को संबोधित करेंगे।
 
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप रविवार को रात करीब 9 बजे अर्लिंग्टन, वीएके फोर्ट मायर से अपने राष्ट्र के सैनिकों तथा नागरिकों को संबोधित करेंगे। इस संबोधन में वे अफगानिस्तान एवं दक्षिण एशिया को लेकर अपनी योजनाओं के बारे में बताएंगे। 
 
ट्रंप ने शुक्रवार को कैंप डेविड में अपने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। इसके बाद शनिवार को ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अपनी नई अफगान नीति के बारे में एक निर्णय किया है। 
 
यह बहुप्रतीक्षित नीति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के 8 माह बाद घोषित की जा रही है। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पद संभालने के 100 दिनों के अंदर अपनी अफगान नीति की घोषणा कर दी थी। यह नीति 3 सदस्यीय समिति की सिफारिशों पर आधारित थी।
 
ओबामा की अफगान नीति जहां प्राथमिक तौर पर अफगानिस्तान और पाकिस्तान पर केंद्रित थी, वहीं ट्रंप प्रशासन ने अपनी नीति समीक्षा के दौरान भारत की भूमिका और जिम्मेदारियों की संभावनाओं को भी शामिल किया। पिछले सप्ताह रक्षामंत्री जिम मैटिस ने कहा था कि अफगानिस्तान में 16 वर्ष से जारी युद्ध को लेकर एक नई पहल के बारे में ट्रंप प्रशासन एक नए निर्णय पर लगभग पहुंच गया है।
 
कुछ माह पहले पेंटागन ने अफगान सेना की मदद के लिए करीब 3,800 अतिरिक्त सैनिक भेजने का निर्णय किया था। अफगानिस्तान 1 दशक से अधिक समय से उग्रवाद से जूझ रहा है। देश में तालिबान ने पश्चिम समर्थित सरकार के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राष्ट्रगान के अपमान को लेकर जम्मू-कश्मीर के 3 छात्रों पर मामला