मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China Shoping mall
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (15:32 IST)

इस शॉपिंग मॉल में जाना चाहता है यह मर्द, जानिए क्यों...

इस शॉपिंग मॉल में जाना चाहता है यह मर्द, जानिए क्यों... - China Shoping mall
शॉपिंग महिलाओं के लिए एक बेहद खास और उत्साह से भरा मौका होता है वहीं पुरुषों के लिए वह समय गुजारना खासा मुश्किल होता है। हालांकि चीन में एक ऐसा भी शॉपिंग मॉल है जहां हर मर्द जाना चाहता है। यहां महिलाओं के साथ शॉपिंग के लिए आने वाले मर्दों के लिए ऐसे खास इंतजाम किया गया हैं कि आप सोचेंगे की काश अपने देश में कहीं कुछ ऐसा हो जाए तो मजा ही आ जाए। 
 
दरअसल चीन के इस शॉपिंग मॉल में खास तौर पर मर्दों के लिए बनाए गए हैं हसबैंड पॉड्स, जो उन हसबैंड या बॉयफ्रेंड्स के लिए बनाया गया हैं जो शॉपिंग करवाते टाइम बड़ा ही बोर हो जाते हैं।
 
यहां बीवी अपने पति को छोड़ कर आराम से शॉपिंग करने जा सकती हैं क्योंकि अब, इस प्रायवेट लाउंज में पति आराम से एक खूबसूरत सी कुर्सी पर बैठ कर वीडियो गेम खेल कर आनंद ले सकते हैं जबकि महिलाएं आराम से अपनी शॉपिंग कर सकेंगी।
 
पतियों के इस आरामदयक केबिन में एक कुर्सी, मॉनिटर, कंप्यूटर और गेमपैड है जो की मर्दों को व्यस्त रखने का काम करेगा और महिलाओं को आराम से शॉपिंग करने का टाइम मिलेगा।  
 
चीन के शंघाई शहर में ग्लोबल हार्बर मॉल ने ऐसे चार ग्लास पॉड्स स्थापित किए हैं, जहां बोरियत के मारे मर्द इस आरामदायक सीट पर रेट्रो 1990 के कंप्यूटर गेम्स खेल सकते हैं।
 
चीनी वेबसाइट 'द पेपर' के मुताबिक, कई जगह इस 'पति आराम केबिन' में कमी भी रह गई हैं जैसे की कुछ जगह एयरकंडीशनिंग ही नहीं है जिसका मतलब है कि आपको खेलते समय घंटों पसीने में बैठे रहना पड़ सकता हैं। खैर जो भी हो, अब हमारे देश का पता नहीं पर अब चीन के इस शॉपिंग मॉल में कोई मर्द बोर होता हुआ नहीं दिखाई देगा। 
ये भी पढ़ें
बीमार बुजुर्ग को चारपाई पर ले गए, मौत