• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. china missile testing
Written By
Last Modified: बीजिंग , शुक्रवार, 27 जनवरी 2017 (12:43 IST)

मिसाइल परीक्षण, अमेरिका को भी पीछे छोड़ देगा चीन...

मिसाइल परीक्षण, अमेरिका को भी पीछे छोड़ देगा चीन... - china missile testing
बीजिंग। चीन हवा से हवा में 400 किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण कर सकता है। हालांकि चीन की ओर से इस परीक्षण को लेकर कोई ब्योरा सामने नहीं आया है, लेकिन चाइना डेली ने गुरुवार को इस मिसाइल के बारे में खबर दी है।
 
यदि चीन को इसमें कामयाबी मिल जाती है तो वह इस तरह की मिसाइल परीक्षण करने वाला पहला देश बन जाएगा। अमेरिका के पास हवा से हवा में सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल एआइएम-120डी है। यह 200 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है। रूस के पास आर-37 और के-100 है।
 
सरकारी समाचार पत्र चाइना डेली की खबर के अनुसार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की वेबसाइट पर मिसाइल ले जा रहे दो इंजनों वाले लड़ाकू विमान जे-11बी की तस्वीर प्रकाशित की है। चीन की वायुसेना के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा था कि वायुसेना या रक्षा कांट्रेक्टर ने नई मिसाइल के बारे में अधिकृत रूप से कुछ भी नहीं कहा है। चीन की यह मिसाइल हवा में ईधन भरने वाले विमानों को भी निशाना बना सकती है।
 
ये भी पढ़ें
हेलीकॉप्टर से आए चोर! चुरा ले गए दुर्लभ गणेश प्रतिमा...