मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. car hits gate of russian embassy in Romania
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 अप्रैल 2022 (13:01 IST)

रोमानिया में रूसी दूतावास के गेट से टकराई कार, चालक की मौत

रोमानिया में रूसी दूतावास के गेट से टकराई कार, चालक की मौत - car hits gate of russian embassy in Romania
बुखारेस्ट। रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में रूसी दूतावास के गेट से बुधवार को एक कार टकरा गई, जिससे उसमें आग लग गई और चालक की मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि कार सुबह छह बजे गेट से टकराई, लेकिन यह दूतावास परिसर के अंदर नहीं जा पाई। घटना से जुड़े एक वीडियो में कार से आग की लपटें निकलतीं और सुरक्षाबलों को क्षेत्र में भागते हुए देखा जा सकता है।
 
पुलिस ने बताया कि दमकल कर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया, लेकिन तक तब चालक की मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु में पालतू कुत्ते की याद में बनवा दी मूर्ति, अब मंदिर बनाने की तैयारी