मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Boat sinks in Turkey
Written By
Last Modified: दुबई , शनिवार, 23 सितम्बर 2017 (08:05 IST)

तुर्की के काला सागर तट के पास नौका डूबी, 21 मरे

Turkey
दुबई। तुर्की के काला सागर तट के पास एक नौका के डूब जाने से उसमें सवार कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
 
समाचार एजेंसी एनादोलु ने तुर्की के तटरक्षक बल के हवाले से बताया कि नाव में प्रवासी सवार थे और इनमें से लगभग 40 प्रवासियों को बचा लिया गया है। इन प्रवासियों में एक गर्भवती महिला भी शामिल थी, जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसके बच्चे को नहीं बचाया जा सका।
 
लापता लोगों की तलाश में बचाव अभियान अब भी जारी है। कांडिरा के एक स्थानीय अधिकारी मेहमत उनल ने कहा कि नाव में करीब 70 लोग सवार थे और इनमें से अधिकतर इराकी थे।
 
मीडिया में जारी अस्पष्ट खबरों के मुताबिक नाव में शरणार्थी लोग सवार थे जो रोमानिया पार करने जा रहे थे। लेकिन खराब मौसम और अधिक पानी के भराव होने के कारण नौका डूब गई। पश्चिमी तुर्की और काला सागर में शुक्रवार रात से ही तेज हवाएं और भारी बारिश हो रही है। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
रविवार को समाप्त हो रहे हैं यात्रा प्रतिबंध, सबकी नजरें ट्रंप पर...