मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Blast in truck, 50 dies
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 जुलाई 2019 (17:54 IST)

ट्रक में विस्फोट में 50 मरे, 70 घायल

Nigeria
अबुजा। नाइजीरिया में सोमवार को बेन्यू के दक्षिण-पूर्व में गैसोलीन ट्रक में विस्फोट होने से 50 लोगों की मौत हो गई और अन्य 70 झुलस गए। स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गैसोलीन ट्रक सड़क से फिसल कर पलट गया और ट्रक से निकलने वाले ईंधन को इकट्ठा करने के लिए स्थानीय लोग बाल्टियों के साथ वहां दौड़े, तो ट्रक में आग लग गई। आग ने बस को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में 50 लोगों की मौत हो गई और 70 अन्य झुलस गए। 
ये भी पढ़ें
सोना 20 रुपए टूटा, चांदी में भी गिरावट