मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. blast in shoping mall
Written By
Last Modified: कुआलालम्पुर , मंगलवार, 4 दिसंबर 2018 (19:17 IST)

शॉपिंग मॉल में धमाका, तीन की मौत, 24 घायल

शॉपिंग मॉल में धमाका, तीन की मौत, 24 घायल - blast in shoping mall
कुआलालम्पुर। मलेशिया के सारावाक शहर में शॉपिंग मॉल में हुए एक धमाकेदार विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य लोग घायल हो गए। दमकल अधिकारी विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं लगा पाए हैं।
 
आधिकारिक समाचार समिति बर्ननामा ने बताया कि गैस टैंक में रिसाव के कारण विस्फोट होने की आंशका है।
 
कुचिंग में दमकल बचाव विभाग के प्रमुख वान अब्दुल मुबिन ने बताया कि उसे अंतरराष्ट्रीय समय अनुसार सुबह सात बजकर 37 मिनट पर घटना की जानकारी देने के लिए फोन आया था।
 
उन्होंने कहा कि हमने 39 अधिकारी मौके पर भेजे। हम विस्फोट के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में शहर में हुई यह सबसे खतरनाक त्रासदी है। लेकिन यह बम नहीं था। 
 
मुबिन ने कहा कि हमने तीन लोगों के शव बरामद किए हैं। 24 घायलों को वहां से निकाल नजदीक स्थित  अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 
उन्होंने बताया कि शॉपिंग मॉल के भू-तल पर एक दुकान के पास विस्फोट हुआ, जहां नवीनीकरण का काम चल  रहा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
OMG, 12 दिनों में 150 से ज्यादा महिलाओं से बलात्कार