मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Argentina submarine
Written By
Last Modified: ब्यूनस आयर्स , रविवार, 19 नवंबर 2017 (10:04 IST)

अर्जेंटीना की लापता पनडुब्बी की तलाश, सिग्नल मिलने से जगी उम्मीदें

अर्जेंटीना की लापता पनडुब्बी की तलाश, सिग्नल मिलने से जगी उम्मीदें - Argentina submarine
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना की नौसेना को 44 क्रू सदस्यों के साथ लापता पनडुब्बी से परेशानी में फंसे होने के सिग्नल मिले हैं जिससे जीवित बचे लोगों का पता लगाने की उम्मीदें एक बार फिर जग गई हैं।
 
नौसेना के अनुसार, पनडुब्बी एआरए सैन जुआन से बुधवार से कोई संपर्क नहीं हुआ, जिससे ब्यूनस आयर्स को ब्राजील, ब्रिटेन, चिली और अमेरिका समेत अन्य देशों के सहयोग से वायु और समुद्र में खोज अभियान शुरू करना पड़ा।
 
अर्जेंटीना नौसेना के प्रवक्ता एनरिक बाल्बी ने कहा कि मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद जहाजों और विमानों से पूरे क्षेत्र में तलाश अभियान चलाया गया।
 
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि आखिरकार उपग्रह से ट्रांसमिट होने वाले सात संकेत मिले हैं और ऐसा माना जा रहा है कि ये पनडुब्बी के सिग्नल है जो संपर्क की कोशिशों में लगी है।
 
मंत्रालय ने बताया कि अमेरिकी उपग्रह संचार विशेषज्ञों की मदद से विभिन्न नौसैन्य अड्डों पर संकेत मिले। अभी सटीक स्थान का पता लगाया जा रहा है, जहां से ये सिग्नल मिले। ब्राजील, ब्रिटेन, चिली, अमेरिका और उरुग्वे ने विमानों से खोज अभियान में भाग लिया। अमेरिका ने कहा कि वह बचाव सहायता भेज रहा है।
 
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मैरिसियो मैक्री ने अपने टि्वटर अकाउंट पर कहा कि हम जल्द से जल्द पनडुब्बी का पता लगाने के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे। पनडुब्बी में सवार लोगों में अर्जेंटीना की पहली महिला पनडुब्बी अधिकारी भी शामिल हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
विहिप नेता पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे