अमेरिका में गैस विस्फोट में एक मरा, 12 घायल
वॉशिंगटन। अमेरिका के बोस्टन शहर में गुरुवार को गैस आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन में लीकेज के बाद हुए जोरदार विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। इससे अनेक घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विस्फोट के कारण प्रभावित क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। लॉरेंस, अंदोवर और उत्तर अंदोवर शहरों में कम से कम 70 विस्फोट हुए हैं।
मैसाचुसेट्स पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि कम से कम 70 स्थानों पर विस्फोट के बाद आग लगी थी। इसके बाद कई क्षेत्रों में गैस लीकेज होने के बाद वहां से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। घायलों को लॉरेंस जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।