इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन से हुए जानमाल की हानि पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, हमारी संवेदनाएं सरकार व लोगों के साथ हैं। भारत इस कठिन समय में अपने दोस्तों के साथ एकजुटता से खड़ा है। जयशंकर ने कहा, भूस्खलन से क्षेत्र को भारी क्षति हुई है। हमारी पीड़ितों व उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति है।Deeply saddened by the loss of lives and damage caused by the devastating landslide in Papua New Guinea. Our heartfelt condolences to the affected families and prayers for speedy recovery of the injured. India is ready to offer all possible support and assistance.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2024
हादसे के समय सो रहा था गांव : पापुआ न्यू गिनी सरकार के अनुसार, दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्र में भूस्खलन से 2,000 से अधिक लोगों के जिंदा दफन होने की आशंका है। यह हादसा शुक्रवार तड़के यमबली गांव में हुआ जब एक पर्वत का एक हिस्सा ढह गया। भूस्खलन के समय लोग सो रहे थे। सरकार ने राहत कार्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद मांगी है।Deeply saddened by the loss of lives in Papua New Guinea following the recent landslide.
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) May 27, 2024
Our thoughts are with the Government and the people. India stands in solidarity with our friends at this difficult time. @TkatchenkoMP