शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 16 people die after drinking poisonous liquor in Bangladesh
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 मई 2020 (08:49 IST)

बांग्लादेश में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत

बांग्लादेश में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत - 16 people die after drinking poisonous liquor in Bangladesh
ढाका। उत्तर-पश्चिमी बांग्लादेश में ईद के जश्न के दौरान जहरीली शराब पीने से पिछले 3 दिन में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब दर्जनभर अन्य लोगों का इलाज चल रहा है।

मामले की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, मिलावटी शराब पीने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से कुछ लोगों की अपने घरों पर ही मौत हो गई जबकि कुछ ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया।
हालांकि सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस का दावा है कि दो अलग-अलग घटनाओं में लोगों की मौत हुई है। इस बीच, अधिकारियों ने उन जगहों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया है, जहां अवैध तरीके से शराब बनाई जाती है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6566 नए मामले, 194 की मौत