स्पोर्टी स्पाइस गर्ल भी उम्मीद से
-
वेबदुनिया डेस्क पूर्व स्पाइस गर्ल मेल सी भी गर्भवती हैं और अपने पहले बच्चे का इंतजार कर रही हैं। 34 वर्षीय मेलनी किशोम (मेल सी) और छह वर्ष से उनके साथी थॉमस स्टार ने शुक्रवार को नैप्पी न्यूज को बताया कि दोनों बहुत खुश हैं। जेरी हेलीवेल, विक्टोरिया बेकहम, मेलनी ब्राउन और इमा बंटन के बाद मेल सी स्पाइस गर्ल बैंड की आखिरी सदस्य हैं, जो कि माँ बनने वाली हैं। इससे पहले चारों महिलाएँ बच्चों की माँ बन चुकी हैं। स्टार का कहना है कि माँ बनने के खयाल से मेलनी बहुत खुश हैं, जबकि उनकी पूर्व सहेलियों को इंतजार है कि कब उन्हें फोन आए और वे बच्चे के पालन-पोषण से संबंधित जानकारियाँ उन्हें दे सकें। अब से पहले तब मेल सी अपनी सहेलियों के बच्चों के साथ हाल के टूर पर खुश थीं, लेकिन अब खुद भी माताओं के इस गुट में शामिल हो जाएँगी। पिछले सप्ताह उन्हें लिवरपूल में एक शो में देखा गया था, तब उन्होंने एक ढीलीढाली ड्रेस पहन रखी थी। तभी देखने वालों ने संभावना जाहिर कर दी थी कि वे शायद जल्द ही माँ बनने वाली हैं। हालाँकि इससे पहले एक साक्षात्कार में वे खुद भी कह चुकी थीं कि वे माँ बनने वाली हैं। उनके बच्चे को मिलाकर स्पाइस गर्ल्स के बच्चों की संख्या सात हो जाएगी।