गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: बगदाद , शुक्रवार, 4 जुलाई 2014 (12:16 IST)

इराक में स्वतंत्र जनमत संग्रह चाहता है कुर्द प्रमुख

इराक
FILE
बगदाद। इराक में कुर्दों के नेता ने स्वतंत्रता की अपनी पुरानी मांग को लेकर गुरुवार को जनमत संग्रह की बात दोहराई जिससे आतंकवादी आक्रमण के खिलाफ देश के राजनेताओं को एकजुट करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को धक्का लगा।

इस बीच प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने आम माफी की पेशकश का विस्तार कर दिया जिसका उद्देश्य जिहादियों के लिए समर्थन को कमजोर करना था।

मसूद बरजानी ने स्वायत्त कुर्द क्षेत्र की संसद में कहा कि उसे स्वतंत्रता के अधिकार पर जनमत संग्रह कराने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। मसूद ने कहा कि इससे हमारी स्थिति मजबूत होगी और हमारे हाथ एक शक्तिशाली हथियार आ जाएगा।

मसूद ने कहा कि कुर्द बल उत्तरी क्षेत्र से नहीं हटेंगे, जहां उसने संघर्ष की शुरुआत के समय संघीय बलों के हटने के बाद कब्जा किया था।

मलिकी ने इसे गुरुवार को खारिज करते हुए कहा कि किसी को भी घटनाओं का फायदा उठाने का अधिकार नहीं है और यह कि कुर्दों के स्वतंत्रता की ओर कदमों का कोई भी संवैधानिक आधार नहीं है।

जमीन पर इराकी बल आतंकवादियों के साथ गतिरोध तोड़ने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। शुरू में कमजोर पड़ने के बाद उन्होंने सीमित सफलता के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है।
एक पुलिस लेफ्टिनेंट कर्नल ने कहा कि सुरक्षा बलों ने गुरुवार को तिकरित के पास आतंकवादियों के साथ संघर्ष किया जिसे वे एक सप्ताह से अधिक समय से फिर से वापस पाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं।

इस बीच शहर के पश्चिम में गुरुवार को सड़क किनारे हुए विस्फोट में 1 कुर्द लड़ाका मारा गया और 4 अन्य घायल हो गए।

मलिकी के सुरक्षा प्रवक्ता ने कहा कि वफादारों का बगदाद के दक्षिण में आतंकवादियों के साथ संघर्ष हुआ है। इस बीच अमेरिका ने इराक में राजनीतिक अव्यवस्था को सुलझाने में मदद को लेकर महत्वपूर्ण क्षेत्रीय नेताओं से संपर्क किया है। अमेरिका ने इसके साथ ही इराक में दखल रखने वाले नेताओं से भी संपर्क साधा है। (भाषा)