बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. इराक में कार बम विस्फोट, 27 मृत
Written By वार्ता
Last Modified: किरकुक (वार्ता) , बुधवार, 1 जुलाई 2009 (08:38 IST)

इराक में कार बम विस्फोट, 27 मृत

उत्तरी इराक
उत्तरी इराक के तेल समृद्ध इलाके किरकुक में मंगलवार शाम हुए एक कार बम विस्फोट में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए।

शहर के स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सबाह मोहम्मद अल दाऊदी ने बताया कि शहर के बाजार में हुए विस्फोट के बाद 27 लाशें मिलीं।

उन्होंने बताया एक स्थानीय अस्पताल में लगभग 80 घायलों को पहुँचाया गया है। मृतकों और घायलों में सभी आम नागरिक हैं। इनमें महिलाएँ और बच्चे भी शामिल हैं। बाजार में व्यस्त समय में विस्फोट हुआ।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे हुआ। किरकुक में लंबे समय से कुर्द, तुर्क और अरब समुदाय के बीच तनाव बना हुआ है।

विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब इराक के शहरी इलाकों से अमेरिकी सेनाएँ हट रही हैं।