• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरिम बजट
  4. share market not happy with interim budget
Last Updated : गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024 (13:08 IST)

अंतरिम बजट को लेकर शेयर बाजार में नहीं दिखा उत्साह

Interim budget
Interim budget : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए अंतरिम बजट से भारतीय शेयर बाजारों में ज्यादा उत्साह नहीं दिखा। हालांकि समाचार लिखे जाने तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में थे।
 
बजट के बाद बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 139.37 अंक गिरकर 71,612.74 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33.15 अंक फिसलकर 21,692.55 अंक पर रहा।
 
बेहद उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में दोनों सूचकांकों ने थोड़ी देर में वापसी की सेंसेक्स 61.53 अंक बढ़कर 71,813.64 अंक पर और निफ्टी 17.95 अंक चढ़कर 21,743.65 अंक पर कारोबार करने लगा।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो और बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे अधिक नुकसान में थे। मारुति, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे।
 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछले 10 साल में बड़ा सकारात्मक बदलाव देखा गया है।
ये भी पढ़ें
हेमंत सोरेन ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, शुक्रवार को होगी सुनवाई