शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. रोचक तथ्य
  4. Journalists special demand from Election commission
Written By
Last Modified: भोपाल , गुरुवार, 28 मार्च 2019 (15:22 IST)

बैतूल में पत्रकार की चुनाव आयोग से अनोखी मांग, मतगणना स्थल पर मांगी केक काटने की अनुमति

बैतूल में पत्रकार की चुनाव आयोग से अनोखी मांग, मतगणना स्थल पर मांगी केक काटने की अनुमति - Journalists special demand from Election commission
विशेष प्रतिनिधि
भोपाल। लोकसभा चुनाव में मतगणना का दिन चुनाव आयोग के लिए काफी अहम होता है। आयोग मतगणना स्थल शांति बनी रहे इसके लिए काफी तैयारी करता है, लेकिन अगर सोचिए कोई व्यक्ति चुनाव आयोग से मांग करे कि उसे मतगणना स्थल पर केक काटकर अपना जन्मदिन मानना है तो क्या होगा।
 
ऐसी ही मांग बैतूल के पत्रकार रामकिशोर दयाराम पंवार ने चुनाव आयोग से की है। एक राष्ट्रीय हिंदी अखबार में कार्यरत दयाराम पंवार जिनका जन्मदिन इस बार लोकसभा चुनाव की मतगणना वाले दिन यानी 23 मई को पड़ रहा है। 23 मई को 55 साल के हो रहे दयाराम ने आयोग से मतगणना स्थल पर बने मीडिया कक्ष में केक काटकर अपने पत्रकार सथियों के साथ जन्मदिन मनाने की मांग की है।
 
वेबदुनिया से बातचीत में पंवार कहते हैं कि 9 साल पहले एक हादसे के चलते वो दिव्यांग हो गए हैं। चूंकि मतगणना के दिन वो अपने काम के सिलसिले में पूरे दिन मतगणना स्थल पर ही रहेंगे इसलिए उन्होंने आयोग से ऐसी मांग की है। इसके लिए अब तक वो चुनाव आयोग को दो पत्र भी लिख चुके है, जिस पर आयोग ने उनको अनुमति देने के बजाए खुद उनसे ही पूछा है कि क्या आयोग की ऐसी कोई गाइडलाइन है।
 
पंवार जन्मदिन मनाने को अपना नैसर्गिंक अधिकार मानते हैं। पवार कहते हैं कि अगर आयोग अनुमति नहीं देता हो तो इसके वो कोर्ट का रुख भी कर सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
आजमगढ़ में अपहृत छात्र की हत्या, पिता का दोस्त गिरफ्तार