शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Sir Winston Churchill
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 मार्च 2021 (14:26 IST)

शराब के एक ग्‍लास और जूतों की कीमत कितनी हो सकती है, अगर वो विंस्टन चर्चिल के हों!

शराब के एक ग्‍लास और जूतों की कीमत कितनी हो सकती है, अगर वो विंस्टन चर्चिल के हों! - Sir Winston Churchill
इस समय पूरे सोशल मीड‍िया में सिर्फ विंस्‍टन चर्चिल के शराब के ग्‍लास और उनके जूतों की चर्चा हो रही है। उनकी कीमत को लेकर। यह कीमत इतनी है कि आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि ग्‍लास और जूतों की कीमत कितनी हो सकती है।

अगर कोई कहे कि जूतों की कीमत 40 लाख, तो सुनने वाला हर शख्स निश्चित ही हैरान हो जाएगा लेकिन ब्रिटेन में इतने मंहगे जूते नीलाम हुए हैं। हालांकि ये जूते कोई आम जूते नहीं है, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे सर विंस्टन चर्चिल के मखमली जूतों की एक जोड़ी लगभग 40,000 पाउंड में नीलाम हुई है।

इन 'लग्जरी जूतों' पर वार टाइम लीडर्स के इनिशियल्स (नाम का पहला अक्षर) की एंब्रॉयडरी की गई है। जूतों को एक बड़े ब्रांडी ग्लास के साथ नीलाम किया गया है। ये गिलास भी ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सर विंस्टन चर्चिल का है। जूते 29 सेंटीमीटर लंबे हैं और सोने के धागों से वार टाइम लीडर्स के नाम के पहले अक्षर उकेरे गए हैं।

ये जूते 1950 के दशक के बताए जा रहे हैं। नीलामी से पहले इनकी कीमत 10,000 और 15,000 पाउंड तक लगाई जाने की उम्मीद थी लेकिन खरीदार ने 39,040 पाउंड यानी 39,52,447 रुपये में इन्हें खरीदा  गया। इसी तरह 21 सेमी के ब्रांडी ग्लास की कीमत 7,000 से 10,000 पाउंड तक आंकी जा रही थी लेकिन ये भी 18,300 पाउंड में बिका।  यूके का एक प्राइवेट कलेक्टर इनका मालिक था।

मौजूदा मालिक ने 1998 में चप्पल और ब्रांडी का गिलास खरीदा था। जूते और ब्रांडी का गिलास बेलामेन ऑक्शनर्स द्वारा नीलाम किए गए हैं।
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर