• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Monkey at Lucknow metro station, Langur, Lucknow Metro
Written By
Last Updated : रविवार, 31 अक्टूबर 2021 (16:57 IST)

लखनऊ मेट्रो स्टेशन को ‘बंदरों’ से बचाएंगे ‘लंगूर’, आखि‍र क्‍या है मामला

लखनऊ मेट्रो स्टेशन को ‘बंदरों’ से बचाएंगे ‘लंगूर’, आखि‍र क्‍या है मामला - Monkey at Lucknow metro station, Langur, Lucknow Metro
लखनऊ के मेट्रो स्टेशन पर बंदरों ने आतंक मचा रखा है। इनसे कई तरह से छुटकारा लेने की कोशि‍श की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

अब यूपी सरकार ने लखनऊ मेट्रो स्‍टेशन को बंदरों से बचाने के लिए नया तरीका खोज लिया है। दरअसल, अब लंगूर, बंदरों से स्‍टेशन की सुरक्षा करेंगे। इसलिए अब यहां 'लंगूरों' की तैनाती की गई है।

इसके लिए बंदरों को मूर्ख बनाने की कोशि‍श की गई है। दरअसल, बंदरों को डराने के लिए लंगूर के फोटो और कटआउट लगाए गए हैं। ये महज कागज के कटआउट हैं, जो बंदरों को डराने का काम करेंगे।

सोशल मीडिया पर लंगूरों की ये फोटो वायरल हो रही है, लेकिन ध्यान से देखने पर फोटो के पीछे का सच पता चलेगा कि ये असल के लंगूर नहीं सिर्फ कटआउट हैं।

खबरों के मुताबिक लखनऊ मेट्रो के 9 स्टेशनों पर लंगूरों के कटआउट लगाए गए हैं जिसे देखकर बंदर डर के भागेंगे।
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान से आया काबुल नदी का जल, CM योगी ने राम जन्मभूमि पर चढ़ाया