बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. 'Free Biryani' offer for 'Paan Paisa'
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 जुलाई 2021 (13:54 IST)

‘पांच पैसे’ में ‘फ्री बि‍रयानी का ऑफर’, दुकानदार को पड़ा महंगा, शटर बंद कर भागा!

Free biryani
अपना धंधा चलाने के लिए लोग तरह-तरह के ऑफर देते हैं, एक ऐसा ही ऑफर बि‍रयानी बेचने वाले दुकानदार ने निकाला, लेकिन यह ऑफर दुकानदार को भारी पड़ गया।

दरअसल, स्टॉल लगाकर बिरयानी बेचने वाले एक शख्‍स ने ऑफर दिया था कि जिस किसी के पास पांच पैसे का सिक्का होगा, वो उसे फ्री में बिरियानी देगा।

ऑफर के बारे में सुनते ही अगले दिन पांच पैसों के सिक्कों के साथ उसकी दुकान पर 300 से ज्यादा लोगों पहुंच गए। अब ऐसे में दुकानदार के लिए यह ऑफर महंगा पड़  गया।

लोग ऑफर के बदले बि‍रयानी की मांग करने लगे। हालात इतने बिगड़ गए कि दुकान मालिक को शटर गिराकर भागना पड़ा और पुलिस को बुलाना पड़ा।

यह मामला तमिलनाडु के मदुरै का है, जहां एक व्यक्ति ने सुकन्या बिरयानी स्टॉल शुरू किया है। दुकान मालिक ने अपने स्टॉल के प्रमोशन के लिए बड़ा सोच-समझकर एक ऑफर दिया कि जो कोई भी पांच पैसे का सिक्का लाकर देगा, उसे मुफ्त बिरयानी दी जाएगी। ऑफर देते वक्त उस दुकान मालिक को तो इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा कि उसकी इस घोषणा से इतना बड़ा बवाल मच जाएगा।

इधर मुफ्त की बिरयानी खाने के चक्कर में लोगों ने कोरोना के नियमों को भी ताक में रख दिया। लोग 5 पैसे का सिक्का लेकर लाइन में खड़े रहे। लोगों ने ये भी शिकायत की कि 5 पैसे देने के बाद भी उन्हें बिरयानी नहीं दी गई।
ये भी पढ़ें
महाराष्‍ट्र के चिपलून में भारी बारिश से हाहाकार, बाढ़ की चपेट में पूरा शहर