• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. school to reopen from 19 june in Indore
Written By
Last Updated : रविवार, 11 जून 2023 (15:19 IST)

बड़ी खबर, गर्मी को देखते हुए इंदौर में 19 जून से खुलेंगे स्कूल

बड़ी खबर, गर्मी को देखते हुए इंदौर में 19 जून से खुलेंगे स्कूल - school to reopen from 19 june in Indore
Indore News : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए कलेक्टर इलैया राजा ने 18 जून तक सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिले में स्कूल 19 जून से खुलेंगे।
 
इंदौर कलेक्टर ने ट्वीट कर कहा, तापमान में बढ़ोतरी (गर्मी) को देखते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने इंदौर जिले के समस्त स्कूलों को 19 जून के पहले प्रारंभ ना करने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी विद्यालयों को इस निर्देश का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है।
 
उल्लेखनीय है कि इंदौर में कई स्कूल 12 जून से खुलने जा रहे थे तो कई स्कूलों में 16 जून से कक्षाएं लगने वाली थी। बहरहाल कलेक्टर इलैया राजा ने 19 जून से स्कूल खोलने का आदेश दिया है। इससे पहले कोई भी स्कूल प्रारंभ नहीं होगा।
 
इससे एक दिन पहले भोपाल में भी कलेक्टर ने स्कूल खोलने की तारीख आगे बढ़ा दी थी। वहां भी 19 जून से ही स्कूल शुरू होंगे।
ये भी पढ़ें
क्या उद्धव ठाकरे से डरती है भाजपा, संजय राउत ने दिया बड़ा बयान