• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. School bus collides with Activa riding couple in Indore
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 मार्च 2022 (08:59 IST)

इंदौर में छात्रों से भरी बस ने एक्टिवा को मारी टक्कर, 3 की मौत

इंदौर में छात्रों से भरी बस ने एक्टिवा को मारी टक्कर, 3 की मौत - School bus collides with Activa riding couple in Indore
इंदौर। इंदौर के सुपर कॉरिडोर इलाके में मंगलवार दोपहर एक स्कूली बस ने एक्टिवा पर सवार 3 लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में एक्टिवा सवार तीनों ही लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में स्कूली बस में सवार कुछ बच्चों को भी चोट लगी है। बताया जा रहा है मृतक पीथमपुर के ग्राम धन्नड़ के निवासी थे और वे नंदानगर स्थित अस्पताल में इलाज हेतु जा रहे थे। मृतकों के नाम लक्ष्‍मण साहू, उनकी बेटी काजल और बेटा विपिन हैं।
 
यह हादसा इंदौर के गांधी नगर में सुपर कॉरिडोर पर दिलीप गांव के पास हुआ है। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब किड्स कॉलेज की एक बस ने एक्टिवा पर सवार तीनों को ही जोरदार टक्कर मार दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार किड्स कॉलेज की बस में करीब 35 बच्चे सवार थे जिनमें से 15 से अधिक बच्चे भी घायल हुए हैं।
 
बस से टक्कर इतनी जोरदार लगी थी कि एक्टिवा के परखच्चे तक उड़ गए थे। एक्सीडेंट के बाद बस का ड्राइवर फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर बस को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। यह बस आरटीओ के रिकॉर्ड में भी दर्ज नहीं है।
ये भी पढ़ें
तालिबान के नए फरमान, शर्ट-पैंट नहीं कुर्ता-पायजामा पहनना होगा, महिलाओं के अकेले सफर करने पर भी मनाही