• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. PM Modi can flag off Indore Metro
Last Updated : गुरुवार, 15 मई 2025 (12:46 IST)

पीएम मोदी दिखा सकते हैं इंदौर मेट्रो को हरी झंडी, 20 से लेकर 80 रुपए तक होगा किराया, जानें कहां चलेगी सबसे पहले

Indore news
इंदौर में जल्द ही लोग मेट्रो की सवारी कर सकेंगे। इसे लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। जानकारी सामने आ रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी 20 मई को वर्चुअली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। बता दें कि मेट्रो का काम बेहद तेजी से चल रहा है। कुछ इलाकों में प्रोजेक्‍ट पूरा हो गया है। पहले चरण में कुछ इलाकों में मेट्रो चलाई जाएगी। इसके बाद दूसरे रूट पर भी मेट्रो चलाने पर योजना बनेगी।

पीएम मोदी कर सकते हैं उद्धाटन : मेट्रो चलने की खबर के बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 मई को वर्चुअली इसका उद्घाटन कर सकते हैं। बता दें कि मेट्रो गांधी नगर से स्टेशन नंबर 3 तक चलेगी और दोनों दिशाओं से 50 फेरे लगाएगी। हालांकि इंदौर मेट्रो के कॉमर्शियल रन की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि पीएम मोदी इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं। फिलहाल सरकार और मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। सीएमआरएस (कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी) की टीम पहले ही मेट्रो को हरी झंडी दे चुकी है और ओके रिपोर्ट सौंप दी है।

गांधी नगर से स्टेशन नंबर 3 तक : मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मुताबिक इंदौर मेट्रो की शुरुआत प्रायोरिटी कॉरिडोर पर गांधी नगर से स्टेशन नंबर 3 तक होगी। इस दौरान मेट्रो दोनों तरफ से 25-25 फेरे लगाएगी, यानी कुल 50 ट्रिप होंगी। मेट्रो का संचालन गांधी नगर स्टेशन और सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 से एक साथ किया जाएगा। सुबह 8 बजे से मेट्रो दोनों दिशाओं में चलना शुरू करेगी और रात 8 बजे तक चलेगी। कमर्शियल रन के दौरान हर 30 मिनट के अंतराल पर एक मेट्रो कोच सेट का संचालन किया जाएगा, जिसकी समयावधि यात्रियों की संख्या के अनुसार घटाई-बढ़ाई जा सकेगी।

क्‍या होगा मेट्रो का किराया : 5 जोन, न्यूनतम 20 और अधिकतम 80 रुपए। बता दें कि मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने किराये को पांच जोन में बांटा है। इसके तहत इंदौर मेट्रो के कुल 28 स्टेशन आएंगे। मेट्रो का न्यूनतम किराया 20 रुपए जबकि अधिकतम 80 रुपए तय किया गया है। हालांकि शुरुआत में जो प्रायोरिटी कॉरिडोर चालू होगा, उसमें न्यूनतम किराया 20 रुपए और अधिकतम किराया 30 रुपए रखा गया है। किराया निर्धारण जोन के आधार पर किया गया है जिससे यात्रियों को दूरी के हिसाब से भुगतान करना होगा।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
दोस्तों ने ली छात्र की जान, बाइक से बांट रहा था शादी की पत्रिका