Indore : डीजे पर डांस कर रहे कावड़िए करंट की चपेट में आए, 1 की मौत, कई घायल
सिमरोल (इंदौर)। इंदौर से कोई 30 किलोमीटर दूर सिमरोल थाना क्षेत्र के मेमोदी तालाब के पास डीजे की गाड़ी पर चढ़कर नाच रहे 4 युवकों को करंट लग गया जिसमें से 1 युवक की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर से कुछ ही किलोमीटर दूर सिमरोल थाना क्षेत्र के गांव बड़गोंदा के शिव मंदिर से हर साल की तरह इस बार भी कावड़ यात्री जल चढ़ाने जा रहे थे। इसमें आयशर गाड़ी पर कुछ कावड़िये खड़े होकर डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे। तभी डांस में मशगूल कावड़ियों को पता भी नहीं चला कि जहां डीजे की गाड़ी रुकी है, वहीं ऊपर की तरफ बिजली के तार लगे हुए थे।
इसी असावधानी के चलते बिजली के तार ने डीजे की धुन पर डांस कर रहे 4 लोगों को अपनी चपेट में लिया। करंट लगने से 4 कावड़िये घायल हो गए और इनमें से 1 कावड़िये की मौके पर ही मौत हो गई। घायल कावड़ियों को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहा तीनों कावड़ियों की हालत नाजुक बनी हुई है। एसपी (ग्रामीण) भागवत सिंह विरदे ने बताया कि डीजे की गाड़ी वाले पर लापरवाही का मामला दर्ज कर गाड़ी जब्त कर ली गई है।