Indore: कचरा फेंकने के विवाद में निगमकर्मियों ने 3 लोगों को बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज
इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर में नगर निगम के कर्मचारियों ने सड़क पर कचरा फेंकने पर बतौर जुर्माना 10,000 रुपए मांगने को लेकर पैदा हुए विवाद में कथित रूप से 3 लोगों को बेरहमी से पीट-पीटकर घायल कर दिया। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) वीपी शर्मा ने सोमवार को बताया कि घटना में घायल 3 लोगों का आरोप है कि सड़क पर गंदगी फैलाने के नाम पर नगर निगमकर्मियों ने उनसे जुर्माने के रूप में 10,000 रुपए मांगे और इसका विरोध करने पर नगर निगमकर्मियों ने उन्हें बेरहमी से पीटा।
शर्मा ने बताया कि पुलिस ने 4 नगर निगमकर्मियों और उनके साथियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 323 (मारपीट), धारा 341 (जबरन आम रास्ता रोकना), धारा 294 (गाली-गलौज) और धारा 506 (धमकाना) के तहत मामला दर्ज किया है और तीनों घायलों की मेडिकल जांच कराई गई है।
एसीपी ने बताया कि नगर निगमकर्मियों की ओर से भी 3 घायलों के खिलाफ मारपीट और अन्य आरोपों में मामला दर्ज कराया गया है। शर्मा ने बताया कि दोनों ओर से दर्ज मामलों की जांच की जा रही है। सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे युवा कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष निखिल वर्मा ने कहा कि घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नगर निगमकर्मी तीनों लोगों के अधमरे होने के बावजूद उन्हें लाठी और लात-घूंसों से बेरहमी से पीट रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस ने निगमकर्मियों पर सामान्य मारपीट के कानूनी प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया है। वर्मा ने चेतावनी दी कि अगर निगमकर्मियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में भारतीय दंड विधान की धारा 307 (हत्या का प्रयास) नहीं जोड़ी गई तो युवा कांग्रेस धरना-प्रदर्शन करेगी।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta