बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Action against two leaders including nephew of MLA Malini Gaur in Indore BJYM leaders assault case
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: सोमवार, 12 जून 2023 (16:59 IST)

इंदौर BJYM नेताओं की मारपीट मामले में विधायक मालिनी गौड़ के भतीजे समेत दो नेताओं के खिलाफ कार्रवाई

Indore BJYM leaders assaulted
भोपाल। इंदौर में भाजुयमो के कार्यक्रम में मारपीट के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने संगठन के प्रदेश मंत्री शुभेंद्र गौड़ और विशेष आमंत्रित सदस्य नयन सोनी को सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया है। पार्टी ने दोनों ही नेताओं के बीच आपसी विवाद और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने को अनुशासनहीनता की श्रेणी में मानते हुए पार्टी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों इंदौर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक कार्यक्रम के दौरान मोर्चे के ही प्रदेश पदाधिकारी और विधायक मालिनी गौड़ के भतीजे शुभेंदु गौड़ और नयन सोनी के बीच विवाद हो गया था। एक दूसरे पर टीका टिप्पणी से शुरु हुआ विवाद देखते-देखते मारपीट में बदल गया था।

यह पूरा घटनाक्रम  भाजुयमो के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के सामने हुआ, था, मारपीट में वैभव पवार का कुर्ता भी फट गया  था।  चुनावी साल में इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पार्टी की काफी किरकिरी हुई थी उसके  बाद पार्टी ने दोनों को 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा था।  
ये भी पढ़ें
Cowin Data Leak : कोविन पर डेटा लीक, सामने आई Aadhaar, PAN Card की जानकारी, क्या बोली मोदी सरकार?