शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore 4200 kg ghee and 4100 Kg tea seized
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (12:22 IST)

एक्सपायरी डेट का घी खरीदकर बेच देते थे, 3 साल से चल रहा था मिलावटी घी का कारोबार

एक्सपायरी डेट का घी खरीदकर बेच देते थे, 3 साल से चल रहा था मिलावटी घी का कारोबार - Indore 4200 kg ghee and 4100 Kg tea seized
इंदौर। क्राइम ब्रांच व खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात भवरकुआं थाना स्थित नकली घी बनाने वाली एक कंपनी पर छापा मारा। यहां से 4200 किलो अमानक स्तर का घी और 4100 किलो अमानक स्तर की चायपत्ती बरामद की गई। घी का मूल्य लगभग 20 लाख व चायपत्ती का मूल्य 7 लाख बताया जा रहा है। आरोपी 3 साल से मिलावटी घी का कारोबार कर रह थे।
 
फैक्ट्री में मिलावट और एक्सपायरी डेट के घी पैकिंग कर बाहर के जिलों में सप्लाई किया जा रहा था। सूचना पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री संचालक खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
भवरकुआं थाना स्थित ग्राम पालदा के फार्म श्रीरामपुर डेरी इंडस्ट्री में लंबे समय से अमानक स्तर का मिलावटी घी का निर्माण किया जा रहा है। वही एक्सपायरी डेट के घी को पैकिंग कर बेचा जा रहा है। सूचना के बाद क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में मौके से 4200 किलो अमानक स्तर का घी और अमानक स्तर की 4100 किलो चायपत्ती बरामद हुई है। 
 
कम्पनी द्वारा वडोदरा गुजरात, मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र आदि से एक्सपायरी डेट का घी खरीदकर बाजार में पुनः पैकिंग करके अपने ब्रांड मदर चॉइस के नाम से बेचा जा रहा था।
 
रतलाम, नीमच, देवास, हरदा, भानपुरा, भोपाल, शुजालपुर, शाजापुर, मक्सी, जबलपुर, मंदसौर, सीहोर, अशोकनगर, नागपुर, अकोला महाराष्ट्र में माल भेजा जाता था।
ये भी पढ़ें
आनंद गिरि की वायरल तस्वीरें, विलासितापूर्ण जीवन की झलक मिलती है इन चित्रों में