शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Dengue
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (20:30 IST)

इंदौर में डेंगू का बढ़ता डंक : 24 घंटे में मिले 22 मरीज, कुल मरीजों की संख्या 307 पहुंची

Dengue patient in Indore
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पिछले 24 घंटों के भीतर 22 नए मामले मिलने के बाद इस साल डेंगू के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 307 पर पहुंच गई है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल ने मंगलवार को बताया कि डेंगू के 22 नए मरीजों में 5 बच्चे और 8 महिलाएं शामिल हैं।

 
उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में इस साल जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के कुल 307 मरीजों में से 1 व्यक्ति की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में डेंगू के मरीजों की तादाद में पिछले 22 दिन से सिलसिलेवार इजाफा दर्ज किया जा रहा है और इस बीमारी की रोकथाम के लिए मच्छरों एवं उनके लार्वा को नष्ट करने का अभियान चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
देश में कमजोर पड़ रहा Coronavirus, सितंबर के मध्य में 1 से नीचे पहुंची वायरस की R-Value