गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Fierce protest against the film Pathan in Indore
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 जनवरी 2023 (23:32 IST)

इंदौर में फिल्म 'पठान' का जमकर विरोध, आपत्तिजनक नारों के बाद समुदाय विशेष ने किया थाने का घेराव

इंदौर में फिल्म 'पठान' का जमकर विरोध, आपत्तिजनक नारों के बाद समुदाय विशेष ने किया थाने का घेराव - Fierce protest against the film Pathan in Indore
इंदौर (मध्य प्रदेश)। शाहरुख खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'पठान' को लेकर इंदौर के एक सिनेमाघर के परिसर में बुधवार को दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शन के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली कथित नारेबाजी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक पुलिस थाने का घेराव किया। इसके बाद घटनास्थल से जुड़े एक अन्य थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

छत्रीपुरा पुलिस थाने के प्रभारी पवन सिंघल ने बताया, फिल्म पठान के खिलाफ कस्तूर टॉकीज के परिसर में एक संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इस प्रदर्शन में एक व्यक्ति ने आपत्तिजनक नारा लगाया जिसके खिलाफ एक समुदाय के लोग थाने पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि इन लोगों की शिकायत पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सिंघल ने बताया कि सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो की जांच कर उस आरोपी की पहचान की जाएगी जिसने कथित आपत्तिजनक नारेबाजी की थी और उसकी पहचान के आधार पर आगामी कदम उठाए जाएंगे।

छत्रीपुरा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज होने से पहले, मुस्लिम समुदाय के आक्रोशित लोगों ने कस्तूर टॉकीज परिसर में कथित आपत्तिजनक नारेबाजी पर विरोध जताते हुए चंदन नगर पुलिस थाने का घेराव किया और प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।

चश्मदीदों ने बताया कि मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत करते हुए समझाया कि नारेबाजी का घटनाक्रम छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का है, इसलिए वहां शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके बाद चंदन नगर थाना परिसर में विरोध प्रदर्शन समाप्त किया गया।

गौरतलब है कि कस्तूर टॉकीज में बजरंग दल के आह्वान पर ‘पठान’ फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था। कथित आपत्तिजनक नारेबाजी के विवाद को लेकर प्रतिक्रिया के लिए इस संगठन के स्थानीय संयोजक तन्नू शर्मा से बात की कोशिश की गई, लेकिन कई कोशिशों के बावजूद उनसे अब तक संपर्क नहीं हो सका है।

विहिप का दावा- इंदौर में विरोध प्रदर्शन के दौरान लगा 'सिर तन से जुदा' का नारा : शाहरुख खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘पठान’ को लेकर इंदौर में जारी विवाद के बीच विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कथित वीडियो के हवाले से बुधवार रात दावा किया कि शहर के बड़वाली चौकी क्षेत्र में हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने 'सिर तन से जुदा' का भड़काऊ नारा लगाया।

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्विटर पर इस नारेबाजी का कथित वीडियो साझा करते हुए यह आरोप लगाया। उन्होंने यह ट्वीट राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को टैग किया और कहा कि शायद इन्हें पता ही नहीं कि इंदौर में आज ‘सिर तन से जुदा गैंग’ सक्रिय हो गई।

उधर, शहर के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि बड़वाली चौकी क्षेत्र के कथित वीडियो के आधार पर उचित कानूनी प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उधर, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़वाली चौकी के साथ ही चंदन नगर, छत्रीपुरा और अन्य अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में बुधवार को बड़ी तादाद में जुटकर विरोध-प्रदर्शन किए।

पुलिस आयुक्त मिश्रा ने कहा, हम हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष की ओर से पेश दोनों वीडियो की प्रामाणिकता की जांच कराएंगे और उनके आरोपों की विस्तृत जांच करेंगे।
Edited By : Chetan Gour (इनपुट भाषा) 
ये भी पढ़ें
Padma Awards 2023 : पद्म अवार्ड का ऐलान, मुलायम सिंह यादव और डॉ. दिलीप महालनाबीस सहित 6 को पद्म विभूषण, देखें पूरी लिस्ट