• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Chaos over marriage ceremony in Indore's historic temple
Last Updated :इंदौर (मध्यप्रदेश) , सोमवार, 13 जनवरी 2025 (14:20 IST)

Indore : ऐतिहासिक गोपाल मंदिर में विवाह समारोह पर बवाल, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

Indore : ऐतिहासिक गोपाल मंदिर में विवाह समारोह पर बवाल, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश - Chaos over marriage ceremony in Indore's historic temple
Indore Madhya Pradesh News : इंदौर में करीब 200 साल पुराने गोपाल मंदिर में विवाह समारोह के आयोजन पर बवाल मचने के बाद प्रशासन ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है। शहर के राजबाड़ा क्षेत्र के उस गोपाल मंदिर में रविवार को एक विवाह समारोह आयोजित किया गया जिसका केंद्र सरकार की ‘स्मार्ट सिटी’ परियोजना के तहत करीब 13 करोड़ रुपए की लागत से पुनरुद्धार किया गया है। इस समारोह के लिए मंदिर परिसर में विशेष साज-सज्जा की गई और वैदिक पद्धति से शादी की रस्में अदा किए जाने के साथ ही मेहमानों के लिए भोज का इंतजाम भी किया गया।
 
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शहर के राजबाड़ा क्षेत्र के उस गोपाल मंदिर में रविवार को एक विवाह समारोह आयोजित किया गया जिसका केंद्र सरकार की ‘स्मार्ट सिटी’ परियोजना के तहत करीब 13 करोड़ रुपए की लागत से पुनरुद्धार किया गया है।
चश्मदीदों के मुताबिक इस समारोह के लिए मंदिर परिसर में विशेष साज-सज्जा की गई और वैदिक पद्धति से शादी की रस्में अदा किए जाने के साथ ही मेहमानों के लिए भोज का इंतजाम भी किया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि भगवान कृष्ण के ऐतिहासिक मंदिर में इस आयोजन से आम भक्तों को दर्शन में परेशानी हुई और मंदिर परिसर के आसपास यातायात बाधित हुआ।
 
मंदिर में विवाह समारोह के आयोजन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रही हैं। लोग तीखी नाराजगी जताते हुए सवाल कर रहे हैं कि शहर की ऐतिहासिक विरासत से जुड़े इस मंदिर में विवाह समारोह के आयोजन को मंजूरी आखिर कैसे दे दी गई?
सोशल मीडिया पर एक रसीद भी सामने आई है जिसमें इस मंदिर का प्रबंधन करने वाले संस्थान श्री गोपाल मंदिर को इस विवाह समारोह के संबंध में राजकुमार अग्रवाल नाम के व्यक्ति द्वारा 25551 रुपए चुकाए जाने का जिक्र है। सरकारी सील वाली इस रसीद पर 29 जुलाई 2024 की तारीख लिखी है।
 
अधिकारियों ने बताया कि गोपाल मंदिर में रविवार को हुए विवाह समारोह की जानकारी मिलने पर एक अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) को इस मामले की जांच का आदेश दिया गया है। ‘इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दिव्यांक सिंह ने बताया कि 19वीं शताब्दी के होलकरकालीन गोपाल मंदिर का ‘स्मार्ट सिटी’ परियोजना के तहत पुनरुद्धार किया गया है और इसमें करीब 13 करोड़ रुपए की लागत आई है।
इतिहासकार जफर अंसारी ने बताया कि गोपाल मंदिर का निर्माण तत्कालीन होलकर राजवंश की राजमाता कृष्णा बाई होलकर ने वर्ष 1832 में 80000 रुपए की लागत से कराया था। उन्होंने कहा, गोपाल मंदिर होलकरों के राज के दौरान खासकर परमार्थ गतिविधियों का बड़ा केंद्र रहा था। इस मंदिर में विवाह समारोह का आयोजन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे आयोजनों से इस ऐतिहासिक विरासत को नुकसान पहुंच सकता है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour