रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Anandiben Patel, Blind Children, Indore
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 मार्च 2018 (00:24 IST)

दृष्टिहीन बच्चों की समस्या सुन भावुक हुईं आनंदीबेन

दृष्टिहीन बच्चों की समस्या सुन भावुक हुईं आनंदीबेन - Anandiben Patel, Blind Children, Indore
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज जब मध्यप्रदेश दृष्टिहीन कल्याण केंद्र के बच्चों ने गुणवत्ताहीन भोजन, मूलभूत आवश्यकताओं में खामियों जैसी शिकायतें कीं, तो वे भावुक हो गईं। उन्होंने बच्चों को जल्द ही समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।


इसके पूर्व श्रीमती पटेल के इंदौर पहुंचने पर उन्हें सर्किट हाउस में पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद दृष्टिहीन कल्याण केंद्र की कार्यकारिणी के साथ बैठक कर उन्होंने व्यवस्था संबंधी स्थितियों का जायजा लिया।

राज्यपाल ने दृष्टिहीन बच्चों के लिए पाठ्य पुस्तकों के संबंध में सुझाव दिए। जिस पर मध्यप्रदेश दृष्टिहीन कल्याण संघ कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष मुरलीधर गांधी ने सुझावों को अमल में लाने के लिए वचनबद्धता दर्शाई।

बीती 23 मार्च को दूषित भोजन खाने से मध्यप्रदेश दृष्टिहीन कल्याण केंद्र द्वारा संचालित हेलन केयर स्कूल के 40 से अधिक बच्चे बीमार हो गए थे। उपचार के बाद सभी बच्चे स्वस्थ बताए जा रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
पूर्व प्रेमिका की हत्या की कोशिश के बाद युवक चाहता था मरना