• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. भारतीय व्यंजन
  4. Tri Colour Sandwich Recipe
Written By

इस गणतंत्र दिवस पर बनाएं चटपटा तिरंगा सैंडविच, पढ़ें सरल तरीका

इस गणतंत्र दिवस पर बनाएं चटपटा तिरंगा सैंडविच, पढ़ें सरल तरीका - Tri Colour Sandwich Recipe
Republic Day Food
 
सामग्री : 
 
एक पैकेट सैंडविच ब्रेड, 250 ग्राम बेसन, 6 आलू, प्याज 2, कटा हुआ धनिया 1/2 कप, 2 कटी मिर्च, अजवाइन, हल्दी, सौंफ, राई, लालमिर्च, जीरा सभी आधा-आधा चम्मच, 1 कटोरी टोमॅटो सॉस, नमक स्वादानुसार। 
 
हरी चटनी के लिए- हरा धनिया, पुदीना, अदरक, हरीमिर्च, नीबू, नमक, शकर, भुना जीरा। 
 
विधि : 
 
सबसे पहले बेसन में हरा धनिया, मिर्च, सौंफ, हल्दी, अजवाइन, नमक डालकर घोल बनाकर रख लें। अब उबले आलू में बारीक प्याज, नमक, हरी मिर्च, जीरा, मिलाकर गूंथ लें। अब हरी चटनी की सामग्री मिलाकर मिक्सी में पीस लें। 
 
एक समतल जगह पर एक ब्रेड रखें, उस पर हरी चटनी लगाएं, उस पर दूसरी ब्रेड रखकर आलू का मिश्रण फैलाएं, उस पर तीसरी ब्रेड रखकर टमाटर सॉस लगाकर चौथी ब्रेड से ढंक कर सावधानीपूर्वक उठाकर बेसन के घोल से लपेटें और गरम तेल भूरे होने तक तलें। अब इसे चार भाग में सैंडविच की तरह काट लें। दिखने में खूबसूरत और चटपटा तिरंगा सैंडविच अब चटनी के साथ सर्व करें।