शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. भारतीय व्यंजन
  4. Pizza Recipe
Written By

घर पर ही पिज्जा बनाने की सबसे सरल विधि, यहां पढ़ें 10 आसान टिप्स

घर पर ही पिज्जा बनाने की सबसे सरल विधि, यहां पढ़ें 10 आसान टिप्स' Pizza Recipe - Pizza Recipe
* 10 छोटे-छोटे आसान टिप्स और पिज्जा तैयार, जानें कैसे बनाएं घर में ही झटपट, पढ़ें सरल विधि
 
सामग्री : 
 
1 कप बेसन (मोटा पिसा हुआ), 1/2 छोटा चम्मच अजवाइन, हल्दी पावडर चुटकी भर, खाने का सोडा 1 छोटा चम्मच, रिफाइंड ऑइल 1 छोटा चम्मच, नमक स्वादानुसार। टॉपिंग सामग्री : 1 टमाटर (लंबाई में कटा), 1 शिमला मिर्च (लंबाई में कटी), 1 खीरा ककड़ी कद्दूकस की हुई, 1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर, 3 बड़े चम्मच सॉस, 1 क्यूब चीज। 
 
विधि : 
 
* अगर आप घर पर पिज्जा बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले बेसन का गाढ़ा घोल तैयार कर लें। 
 
* उसमें अजवाइन, नमक, तेल व हल्दी डाल दें। 
 
* 1 चम्मच पानी में सोडा घोलकर मिश्रण में मिला दें। 
 
* गर्म नॉनस्टिक तवे पर 1 चम्मच घोल डालें। 
 
* ऊपर टमाटर, खीरा और शिमला मिर्च फैला दें। 
 
* आंच धीमी रखें व ऑइल डालें। 
 
* बेस लाल होने लगे तब सावधानी से पलटें और 1-2 मिनट तक सेंकें। 
 
* फिर ऊपर से किसी हुई चीज बुरकें। 
 
* ओवन में चीज पिघलने तक पकाएं। 
 
* अब गर्म-गर्म पिज्जा सॉस के साथ पेश करें।